LPG Price:- 2026 के शुरुआत में आम नागरिक के लिए एक राहत भारी खबर मिल सकती है सरकार द्वारा महगाई को ध्यान में रखते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का निर्णय लिया जा सकता है घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में कटोती का लाभ सीधा गरीब परिवार को मिलने वाला है | तो आइये जानते है की नए वर्ष में गैस सिलेंडर के भाव में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है |
क्यों घट सकते हैं LPG के दाम?
- सरकार का महंगाई पर काबू पाने का प्रयास
- त्योहारों और नए साल पर राहत देने की परंपरा
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी
- आप नागरिक को महगाई से राहत पहुचाना
किसे मिलेगा फायदा?
- उज्ज्वला गैस सब्सिडी के साथ कीमत कम होने पर दोहरी राहत मिल सकती है।
- रसोई गैस सस्ती होने से मासिक खर्च घटेगा।
- गरीब और कम आय के परिवारों को लाभ मिलेगा |
कितनी हो सकती है कटौती?
सरकारी द्वारा किसी भी प्रकार की गैस सिलेंडर में कटोती की घोषणा अभी तक नही की है बाजार में चर्चाओं के मुताबिक 50 से 100 रुपये तक की संभावित राहत की बात कही जा रही है।